अलीगढ़ : एक दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा हरदोई में सभा को संबोधित करते हुए जिन्ना की तुलना गाँधी और पटेल से करने से चुनावी महौला गर्म हो गया है। वहीं, अलीगढ़ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर कहा – हम तो अशफाक उल्ला खां को जानते हैं, हम एपीजे अब्दुल कलाम को जानते हैं, और हम वीर अब्दुल हमीद को जानते है, जिन्होंने टैंक तोड़े थे, शहीद हुए थे इनको हम जानते हैं, उन (जिन्ना) को तो हम जानते नहीं, हमारा जन्म भी नहीं हुआ था, नाम तो सुना है, जब हम जानते ही नहीं तो तुलना क्या करेंगे, चुनाव आएंगे तो इसका जबाब जनता देगी।
About Author
Post Views: 240