फिरोजाबाद। लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयन्ती राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में रन फॉर नेशन के अन्तर्गत साइकिल रैली व मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुये उनकी जीवनी के बारे में बताते हुये सभी को राष्ट्रीय एकता अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। इसके साथ ही रन फॉर नेशन के अन्तर्गत साइकिल रैली व मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस लाइन फिरोजाबाद के समस्त अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थति रहे।
About Author
Post Views: 254