फिरोजाबाद। आँल इंडिया धनगर महासंघ की एक बैठक रविवार को मक्खनपुर पुराना जीडी स्कूल में आयोजित हुई। जिसमें धनगर जाति के प्रमाण को लेकर मंथन हुआ।
बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दयालु धनगर, योगेश प्रताप सिंह बघेल, भूप सिंह धनगर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वकील सिंह धनगर प्रांतीय महासचिव, डा. श्रीराम धनगर, नरेंद्र धनगर ने संयुक्त रूप से धनगरवशीय मातेश्वरी अहिल्याबाई के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रशासन की हठधर्मिता के कारण धनगर जाति के प्रमाण न बनने पर आई कठिनाइयों के बारे में चर्चा की गई। जिसमंें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार रखे। साथ ही एक माह में धनगर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होते है तो धनगर समाज आंदोलन के बाध्य होगा। बैठक में हरीश धनगर, सुरेश धनगर, रामसनेही लाल धनगर, ऋषि धनगर, राजेंद्र धनगर, भगवान सिंह धनगर, मानसिंह धनगर, रमेश चंद्र धनगर, बदन सिंह धनगर, राजीव, प्रमोद, श्याम सिंह धनगर, राजेंद्र सिंह धनगर, किशन लाल धनगर, राष्ट्र प्रकाश धनगर, देवेंद्र धनगर, राजू धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, जिला कोषाध्यक्ष एडवोकेट ब्रजेश धनगर, जिला सचिव राहुल धनगर, ब्लॉक नारखी अध्यक्ष इंद्रपाल धनगर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh