फोटो-2

फिरोजाबाद। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के पदाधिकारियों द्वारा जागरूकता सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत इंदिरा गांधी कन्या जूनियर हाई स्कूल टूण्डला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक शरद कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल पदाधिकारी आगरा अजय श्रीवास्तव, फिरोजाबाद शाखा प्रबंधक गौतम राजौरा, सहायक प्रबंधक विशन बाबू, प्रमोद कुमार, अविरल गुप्ता के सहयोग विद्यालय में छात्र-छात्राओं को लंच बॉक्स एवं अल्पाहार की व्यवस्था की गई। साथ ही साथ विद्यालय को दो डस्टबिन भी भेंट किये। शरद कुमार सिंह ने बताया सतर्कता जागरूकता अभियान 26 अक्टूबर से एक नवंबर 2021 तक मनाया जा रहा। उसी के तहत इंदिरा गांधी कन्या जूनियर हाईस्कूल में छात्र-छात्राओं को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स में अल्पाहार कराया गया है। साथ ही साथ ईमानदारी निष्ठा सामाजिक कार्यों के बारे में बताया गया है। विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा कंपनी के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh