फ़िरोज़ाबाद की खाद विभाग की टीम ने थाना दक्षिण क्षेत्र के स्टेशन रोड पर मिलाबट खोरो के खिलाफ चलाया अभियान,छापेमारी के दौरान बूरा ओर चीनी से बने खिलौनों के सेम्पल कलक्ट किये ,रविबार को खाद विभाग की टीम ने थाना दक्षिण क्षेत्र के स्ट्रेशन रोड पर छापेमारी अभियान चलाया ,इस दौरान बूरा बतासा ओर चीनी से बने खिलौनों को बनाने फेक्ट्री पर छापेमारी कर जांच के सेम्पल लिये ,इस दौरान खाद विभाग की टीम ने बताया है
दीपावली के मौके पर बतासे ओर चीनी के खिलौनों की अधिक डिमांड रहती है ,जिसको लेकर चमकदार बनाने की नुक्शादये केमिकल का प्रयोग किया जाता है ,लोगो को केमिकल युक्त खाद्य संग्रही से बचाया जा सके ,इस उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है ,प्रशासन की कार्यवाही से मिलाबट खोरो में हड़कम्प मचा हुआ है
About Author
Post Views: 199