नई दिल्ली। बरेली के डीएम मानवेंद्र सिंह मिनी बाईपास और सौ फुटा रोड पर घनी आबादी के बीच चल रही आतिशबाजी की थोक दुकानों के लाइसेंस खारिज कर उन्हें हटवाने के आदेश जारी कर दिए। यह आदेश इज्जतनगर थाने तक पहुंच भी गया लेकिन कार्रवाई करवाने के लिए भी तक कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच रहा है। आलम ये है कि घनी आबादी में पटाखों का कारोबार होता है, मगर कार्रवाई करने वाला कोई नहीं है।

गौरतलब है कि सौ फुटा रोड और मिनी बाईपास पर पटाखा के थोक कारोबार की दर्जन भर से ज्यादा दुकानें हैं जिसमें परमिशन से अधिक पटाखों का कारोबार होता है।

पिछले चार साल से इन दुकानों को वहां की घनी आबादी से शिफ्ट करने का अधिकारियों में कागजी खेल चल रहा है। दो साल इन दुकानों को कोरोना के नाम पर मौका दिया गया,लेकिन अब डीएम ने साफ कर दिया कि कोई भी दुकान घनी आबादी में नहीं लगेगी। फिर भी आदेशों को ताक पर रखते हुए घनी आबादी में पटाखों की बेरोकटोक बिक्री जोरों पर चालू है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh