नई दिल्ली। देवों के देव महादेव की नगरी काशी के दीपों से प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या जगमगाएगी। इसके लिए वाराणसी के सभी ग्राम पंचायत से पांच-पांच दीपक अयोध्या भेजे जाएंगे। पर्यटन विभाग की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक जिले में इसकी तैयारी शुरू हो गई है। जिला पंचायत-राज विभाग को दीप जुटाने की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयुक्त निदेशक पर्यटन विभाग ने जिलाधिकारी को एक खत भेजा है।

जिले के सभी 694 ग्राम पंचायतों को दो दिन के अंदर पांच-पांच दीप इक्कठा कर अयोध्या भेजने को कहा गया है। जिले में 694 पंचायतों से कुल लगभग 3470 दीपक अयोध्या भेजे जाएंगे। बताया जा रहा है कि ग्राम प्रधानों को इस आशय का पत्र भी भेज दिया गया है। जिला मुख्यालय से इन सभी दीपों को विशेष वाहन से अयोध्या भेजा जाएंगा।

ग्राम पंचायतों को पांच दीप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि दीप खरीद कर नहीं देने हैं, बल्कि पंचायत की माटी से ही बने हों। ग्राम पंचायतें भी इस कार्य को मूर्तरूप देने के लिए श्रद्धा के साथ जुटी हुई हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh