आज जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर तथा पूर्व गृहमंत्री स्व सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।इस मौक़े पर कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं जिले के प्रभारी श्री आशुतोष दीक्षित जी द्वारा की गई।इस मौके पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इंदिरा जी को उनके कड़े फैसलों,मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें “आयरन लेडी”के नाम से जानते थे।जिला प्रवक्ता मनोज भटेले जी ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने आज़ादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की।इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल जी को “लौह पुरुष” की उपाधि दी।वरिष्ठ कांग्रेसी श्री भगवान सिंह बघेल जी ने कहा कि आज देश जो तरक्की के रास्ते पर है उसमें इन दोनों नेताओं का बहुत बड़ा योगदान है।जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन एवं जिला महासचिव दुष्यन्त धनगर जी ने बताया कि हमारे दोनों नेताओं से हमे बहुत प्रेरणा मिलती है।इस मौके पर प्रतिमा पाल,ब्लॉक अध्यक्ष रामशंकर राजौरिया, प्रदीप कुमार दुबे और संजीव कठेरिया जी आदि लोगो ने आपने विचार व्यक्त किये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh