विधायक सदर फिरोजाबाद श्री Manish Asija जी के अथक प्रयासों से फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कालेज में 5 नई डायलिसिस मशीनों को मंगाया गया। ये लाखो की कीमत की अत्याधुनिक इंडिया मेड मशीनें है असीजा जी द्वारा उक्त मशीनों के हॉस्पिटल पहुंचते ही खुलवा कर शीघ्र ही मरीजों की सेवा हेतु तैयार करने के निर्देश देने के साथ ही कार्य प्रारंभ कराया।
पहले मंगाई 11 मशीनों के साथ अब जिला अस्पताल में नई 5 मशीनों के साथ कुल 16 डायलिसिस मशीन हो गई है।
वर्तमान में जिला हॉस्पिटल फ़िरोज़ाबाद आगरा मंडल में सर्बधिक डायलिसिस मशीनों वाला हॉस्पिटल है आगरा मंडल के सभी जनपदों के अलावा अन्य जनपदों के मरीज भी वर्तमान में इसकी सेवाएं ले रहे हैं
About Author
Post Views: 261