हमीरपुर– हमीरपुर जिले में दीपावली त्योहार को लेकर मिठाई की दुकानों में छापेमारी कर मिठाई के सैंपल लिए जा रहे हैं, दीपावली नजदीक आते ही दुकानों में तरह-तरह की रंग बिरंगी मिठाईयां साथ जाती हैं, मिलावट के काले कारोबारी भी मुनाफे के लिए जमकर सिंथेटिक और मिलावटी खोए की सप्लाई करते हैं, जो सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक साबित होता है, खाद विभाग ने दीपावली को लेकर मिलावटी मिठाई के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है और मिठाई की दुकानों में छापेमारी कर सेंपलिंग कर रही है, ताकि आने वाले दीपावली त्यौहार में मिलावटखोरों को बाजार से दूर रखा जा सके।
यूपी का हमीरपुर जिला कानपुर के ग्रामीण और बॉर्डर क्षेत्र से जुड़ा है, दीपावली के त्यौहार पर कानपुर बॉर्डर के गांव से जमकर जिले में खोए और दूध की जमकर सप्लाई होती है, इस बार दीपावली त्यौहार के पहले ही जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है और खाद्य विभाग की टीम लगाई गई है जो दूध डेरीओ और मिठाई की दुकानों में जाकर छापेमारी कर रही है, छापेमारी से दूध और खोए के व्यापारियों में हड़कंप मचा है, कानपुर की ओर से आने वाले दूध व्यापारियों की जांच के लिए भी खाद विभाग एक टीम लगा रहा है जिससे बॉर्डर पर ही शहर में घुसने से पहले दूध और खोए के व्यापारियों की जांच की जा सके, खाद विभाग की टीम पकड़ी गई मिठाई और दूध का सैंपल भरकर जांच को भेज देती है, दीपावली पर सजी मिठाई की दुकानों पर खाद विभाग की टीम जब छापा मारने जाती है तो व्यापारी दुकाने बंद कर भाग जाते हैं।
विभाग द्वारा मिलावट खोरी पर रोक लगाने के लिए अब तक 27 सैंपल भरे जा चुके है और 25 लोगों पर कार्यवाही की गई है, कानपुर की ओर से आने वाले खोए और दूध पर जांच के लिए टीम गठित कर यमुना पुल पर लगाई जा रही है जिससे जिले में व्यापारियों के प्रवेश होने पर जांच कर ली जाए।