नई दिल्ली। अमरोहा में संयुक्त किसान मोर्चे की महापंचायत के समापन के मौके पर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत भाजपा और संघ पर बुरी तरह हमलावर दिखे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में संघ का आतंक फैलता जा रहा है और हिंदुओं को भी हिंदु होने के लिए आरएसएस का सर्टिफिकेट जरूरी है। वहीं सूबे में किसानों की बेकार हालत का दावा करते हुए उन्होंने किसानों के लिए इस साल काली दीवाली का दावा किया।

शाहरुख खान के बेटे को तंग कर रही है मोदी सरकार

मंच से राकेश टिकैत के सुर शुरु से ही हमलावर दिखे। कुछ ही दिनों पहले भारत पाकिस्तान के मैच में मोदी पर भारतीय क्रिकेट टीम को हरवाने की बेतुकी बयानबाजी को लेकर चर्चाओं में आए राकेश टिकैत इस बार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को परेशान करने के लिए मोदी सरकार कटघरे में खड़ा करते दिखे।

किसानों के लिए काली रहेगी इस साल की दीवाली

यूपी के अमरोहा पहुँचे आज संयुक्त किसान मोर्चे की महापंचायत को संबोधित करने पहुँचे बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंच से संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दू होने के लिए आरएसएस का सार्टिफिकेट जरूरी है , देश मे दो तरह के हिन्दू है , राकेश टिकैत ने अपने आप को बिना सार्टिफिकेट वाला हिन्दू बताया, वही इस दीवाली को किसानों की काली दीवाली करार दिया, राकेश टिकैत ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान मामले में भी उसके समर्थन में नजर आए।

पश्चिम बंगाल वाली दवाई उत्तर प्रदेश में भी दी जाएगी

वही जब मीडिया ने उनसे 2022 विधानसभा को लेकर सवाल पूछा था , कहने लगे कि जैसी पास पश्चिम बंगाल में भाजपा को दवाई दी थी, वैसे ही यहाँ भी दवाई दी जाएगी, वही  सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गाजी पुर बॉर्डर से हटाये जा रहे बेरिकेटिंग पर बोले कि ये सब मीडिया द्वारा गलत दिखाया जा रहा है , आंदोलन वैसा ही चल रहा है।

जब तक कानून वापस नहीं जारी रहेगा आंदोलन

केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक कृषि कानून वापस नही होते है आंदोलन चलता रहेगा, वही राकेश टिकैत ने आज पहली बार मंच से अमेरिका के किसानों द्वारा दिये जा रहे समर्थन का एक ऑडियो भी महापंचायत में किसानों को माइक से सुनाया, और कहा कि अब तो उनके साथ अमेरिका के किसान भी खड़े है।

इस बार नहीं लगे अल्लाह ओ अकबर के नारे

पिछली बार किसानों के बीच अल्लाह ओ अकबर के नारे लगवाने के लिए बुरी तरह ट्रोल हुए राकेश टिकैत ने इस बार ऐसी हिमाकत से तौबा कर ली। राकेश टिकैत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हिन्दू मुस्लिम कराते है। बिहार गए तो लालू प्रसाद का परिवार तोड़ दिया। हरियाणा में गए वहाँ भी ऐसा ही किया। दरअसल ये महापंचायत विगत 17 अक्टूबर को होनी थी लेकिन भारी बरसात के कारण कैंसिल कर दी गई थी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh