फिरोजाबाद कि स्टेशन रोड पर एक बैंक में पैसे जमा कराने आए युवक के साथ टप्पे बाजो ने 25000 रुपए की लूट को अंजाम दे दिया….और वारदात को अंजाम देकर अपराधी भागने में सफल रहे….वही पुलिस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची…और जांच में जुट गई है
दरसल पूरा मामला फिरोजाबाद के थाना दक्षिण स्थित स्टेशन रोड का है …..जहां एक युवक 25000 पर बैंक में जमा कराने आया था …..पर बैंक में बैठे दो लोगों ने उससे पैन नंबर मांगा फिर उसको बाहर एटीएम के पास आने के लिए कहा ….जहां उससे पैसों को छीन कर बदमाश फरार हो गए … वही पीड़ित युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी….. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है…. हालांकि पुलिस का कहना है वह जल्द से जल्द इन अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लेगी…,वही दोनों युवक बेंकमे लगे सीसीटीवी में कैद हो गए है
About Author
Post Views: 268