बरेली। बरेली में मंत्री ब मंत्री का पीएस बनकर अधिकारियों को फोन करने वाला नटवरलाल पुलिस ने पकड़ा,फर्जी आईडी और 4 फोन करता था इस्तेमाल ससुर था मध्यप्रदेश सरकार में था सचिव अब हो चुका है रिटायर्ड,आरोपी ने कहा कि मैने एक बड़े नेता के नाम 20 लाख रुपए एक काम कराने के लिए थे और 20 लाख नेता को दिए थे और काम न होने पर 10 लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन 10 लाख रुपए वापस नहीं दिए मेरे ऊपर लोग दवाव बना रहे थे इसलिए यह सब किया लेकिन किसी नेता या मंत्री का नाम लेने से इनकार कर दिया।
बरेली कप्तान को भी किया था मंत्री बनकर रेखा वर्मा और सांसद सनमित्रा मोर्य का नाम लेकर किया था फोन,अभियुक्त नीरेश शर्मा नाम का बदायूं के थाना विल्सी अंबियापुर का निवासी हैं आरोपी, उसने कहा नेताओं के मकड़जाल में फंस चुका था लाखों रुपए।
About Author
Post Views: 186