फिरोजाबाद/29 अक्टूबर/सू0वि0

उ0प्र0 राजस्व परिषद के न्यायिक सदस्य व जनपद नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे ने पुर्नगठन पेयजल योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सैलई एवं रेलवे लाइन से लेकर लेवर कॉलोनी तक 930 रनिंग मी0 आर0सी0सी0 नाले निर्माण कार्य का किया निरीक्षण।

जनपद नोडल अधिकारी सुधीर एम बोबडे जी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को 11 बजे निरीक्षण भवन दबरई पहुंचे जहां उनको गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने बुके देकर स्वागत किया। पूर्व से निर्धारित कार्यक्रमानुसार जनपद नोडल अधिकारी अपनी प्रशासनिक टीम के साथ फिरोजाबाद पुर्नगठन पेयजल योजना के अंतर्गत 120 एम0एल0डी0 वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने अवर अभियंता जल निगम डी0सी0 शर्मा से नगर में वाटर सप्लाई सिस्टम की जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हे निर्देश दिए कि आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल सप्लाई में किसी प्रकार की कमी व कटौती नही होनी चाहिए इसलिए आप नगर निगम प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर अपने तंत्र को और बेहतर करें। उन्होने नगर में ओवर हैड टैंक की संख्या को जाना जिसमें 48 जल निगम व नलकूप विभाग के सीधे टैंक भरे जा रहे है और शहर में घर-घर में पेयजल की सीधी सप्लाई दी जा रही है। उन्होने अवर अभियंता को निर्देश दिए कि वह नगर निगम जलकल विभाग के साथ ज्वाइंट पानी की टेस्टिंग कराते रहें। उन्होने कहा कि पानी में क्लोरीन को अुनपातिक मात्रा में ही प्रयोग किया जाए और उसकी टेस्टिंग भी कराते रहें।
इसके उपरांत उन्होने कार्यदायी संस्था सी0 एण्ड डी0एस0 उ0प्र0 जल निगम आगरा द्वारा नगर निगम फिरोजाबाद में रेलवे लाइन से रेलवे कॉलोनी कलवर्ट तक 930 रनिंग मी0 आर0सी0सी0 नाले का निर्माण कार्य को मौके पर जाकर देखा। वहां उन्होने एक्सईएन सी0 एण्ड डी0एस0 उ0प्र0 जल निगम से निर्माण कार्य की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए उन्होने शहर से आ रहे गंदे पानी के वाटर फ्लो को नाले के किनारे पर खडे़ होकर देखा। एक्सईएन ने बताया कि 490.93 लाख की मूल स्वीकृति लागत जिसमे 200 लाख की धनराशि प्राप्त हो चुकी है, से निर्मित यह कार्य 1 सितम्बर 2020 से प्रारम्भ किया गया था जो 700 मी0 नाले का कार्य पूर्ण हो चुका है, शेष कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि प्राप्त धनराशि के अतिरिक्त शेष धनराशि की मांग की जा रही है जिसके लिए शासन को जिलाधिकारी के द्वारा पत्र भेजा गया है। नोडल अधिकारी ने एक्सईएन को निर्देश दिए कि वह कार्य में और अधिक गति लाते हुए गुणवत्ता के साथ जल्द कार्य को सम्पन्न किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, नगर मजिस्ट्रेट तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media