बदायूं: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डा0 ओ0पी0 सिंह के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बिसौली विनय सिंह चौहान के नेतृत्व में एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचा-कारतूस बरामद किया है । सुबह-सुबह ही व्यापारी शिवम पुत्र मुनीश नि0 कस्बा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं की 03 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर रुपये समेत बैग लूट लिए थे।

दिनदहाडे हत्या व लूट से आम जनमानस में रोष व भय का माहौल व्यापत हो गया था । घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा एसओजी टीम व थाना वजीरगंज पुलिस को घटना के यथाशीघ्र अनावरण के लिये निर्देशित किया गया था । आज एसओजी व थाना वजीरगंज की संयुक्त टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति / वाहन चैकिंग अभियान के अन्तर्गत तमंचे मय कारतूस व लूट के 2310 रुपये के साथ गिरफ्तार किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh