लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब 5 नहीं, बल्कि 3 नवंबर से सरकारी दुकानों (Public Distribution System) पर मुफ्त राशन वितरण शुरू होगा. दिवाली को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया है, ताकि त्योहार पर किसी गरीब को रसद की परेशानी न हो. बता दें, इससे पहले राशन का वितरण दिसंबर में होना था, जो कि बदल कर 5 नवंबर कर दिया गया था. लेकिन, 4 नवंबर को दिवाली पड़ रही है, इसलिए योगी सरकार ने त्योहार के एक दिन पहले राशन वितरण का फैसला लिया है.

3 नवंबर से दिया जाएगा राशन
बता दें, इस बार सरकार की ओर से मिलने वाले राशन के साथ चीनी भी दी जाएगी. इसके लिए आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग सौरभ बाबू ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं. अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हर महीने की 5 से 15 तारीख तक राशन बांटा जाता है.

18 रुपये प्रति किलो मिलेगी चीनी

इस बार त्योहार को ध्यान में रखते हुए राशन 3 नवंबर से ही बांटा जाएगा. उत्तर प्रदेश में प्रत्येक पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों को तीन से 15 नवंबर तक की अवधि में प्रति यूनिट पांच किलोग्राम गेहूं नि:शुल्क दिया जाएगा. अंत्योदय कार्ड धारकों को इस बार 18 रुपये प्रति किलो की दर से चीनी भी वितरित की जाएगी. आपको बता दें कि बाजार में चीनी का भाव 40 रुपये प्रति किलो है. त्योहार पर सरकारी दुकानों से मार्केट रेट से 22 रुपये सस्ती चीनी खरीद सकेंगे.

पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं
अंत्योदय कार्डधारकों को पहले चीनी का वितरण दिसंबर में होना था, लेकिन दीपावली और छठ पूजा को ध्यान में रखकर योगी सरकार ने 3 नवंबर को ही चीनी वितरण की तारीख तय की है. चीनी वितरण में स्टेट पोर्टेबिलिटी की सुविधा नहीं मिलेगी. यानी अंत्योदय कार्डधारक जिस राज्य का होगा, उसी राज्य में सरकारी राशन की दुकान से उचित दर पर चीनी ले सकेगा.

About Author

Join us Our Social Media