लोक को बोकल बनाने के लिये फ़िरोज़ाबाद के तिलक इंटर कालेज परिसर में स्वनिधि दीपोत्सव मेले का आयोजन किया ,मेले उदघाटन bjp के विधानसभा प्रभारी ने फीता काटकर किया ,इस मौके पर सांकृतिक कार्यक्रम भी अयोजिय किये गए
गुरुबार को फ़िरोज़ाबाद तिलक इंटर कालेज परिसर में जिला प्रशासन और नगर निगम दुआरा आयोजित स्वनिधि दीपोत्सव मेले का आयोजन किया गया ,मेले में सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए ,मेले के माध्यम से लोकल को बोकल बनाने के लिये आयोजन किया ,मेले करीब 60 स्वदेशी बस्तुओ की स्टोल लगाई गई ,कार्यक्रम का उदघाटन विधानसभा प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने फीता काटकर किया ,इस मौके पर जिला प्रशासन के साथ कई नेतागण भी मौजूद रहे ,
About Author
Post Views: 515