WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी ने जनपद में कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान को और अधिक गति देने व शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन कवच से सुरक्षित करने के लिए वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि शहर में वैक्सीनेशन शत प्रतिशत किये जाने के लिये आज से मोबाइल वैन संचालित की जायेगी।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने जनपद में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की वास्तविकता जानने एवं टीकाकरण अभियान को और अधिक गति लाने के लिये श्यामनगर, रामनगर व विश्नु का नगला आदि टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होने पहले श्यामनगर पहुंचकर टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया जहां धीमी गति से टीकाकरण होने पर एएनएम व आगनबाडी कार्यकत्री सहित लगाए गए स्टाफ पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होने मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व टीकाकरण नोडल अधिकारी डा. बीपी सिंह को क्षेत्र में अधिक जन जागरूकता कराकर शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण कराए निर्देश दिए। मोहल्ला थिएटर वाली गली रामनगर में आगनबाडी कार्यकत्री के घर पर ही टीका करण संचालित होन एवं केंद्र के बाहर कहीं पर फ्लैक्स या पेेण्टिंग से का नाम आदि कुछ भी न लिखा होने पर आईओ पुष्पेंद्र कुमार को फटकार लगाते हुए आगनबाडी सहायिका, बबिता देवी को निलम्बित करने के निर्देश दिए। उन्होने टीकाकरण नोडल अधिकारी को कडे़ निर्देश दिए कि टीकाकरण अभियान में लापरवाही बरतने वाले सम्बन्धित कर्मियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने सभी जनपदवासियों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए अपील करते हुए कहा कि सभी जनपदवासी शत-प्रतिशत वैक्सीन का सुरक्षा कवच अवश्य लगवालें। उन्होने कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित है किसी प्रकार की डरने की आवश्यकता नही है। इसको और सरलता से लोगों को उपलब्ध कराने के लिए कल शुक्रवार से पांच वैक्सीन मोबाइल वैन संचालित की जाएगी। साथ ही नगर निगम द्वारा प्रचार वाहन भी क्षेत्र में एनाउंसमेंण्ट कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिये।

About Author

Join us Our Social Media