फ़िरोज़ाबाद के थानां नारखी के गाव गढी कल्याण में जमीनी विवाद में एक ब्यक्ति को जमकर मारापीटा,घायल को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
मामला है थाना नारखी के गाव गढी कल्याण का ,जहा राजेन्द्र नामक ब्यक्ति को कुछ लोगो मारपीट कर घायल कर दिया ,पीड़ित अपने चाचा पर मारपीट का आरोप लगा है ,आरोपी चाचा जमीन को हड़पना चाहता है ,जिसके चलते मारपीट की है ,पीड़ित पक्ष ने आरोपी चाचा के खिलाफ तेहरीर दे दी है ,घायल को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
About Author
Post Views: 191