विधुत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर फ़िरोज़ाबाद शहर में मशाल जुलूस निकाल कर जमकर विरोध किया ,इस दौरान प्रदर्शनकारी ने चेतावनी दी है जल्द ही समस्यों का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के बैनर तले फ़िरोज़ाबाद के सविंदा कर्मचारियो ने सरकार के खिलाफ लाम बंद होकर मशाल जुलुश निकाला ,यह मशाल जुलुश दक्षिणाचल बिधुत कार्यालय से शुरू होकर गांधी पार्क के भारत माता पार्क में सपनय किया गया ,प्रदर्शनकारी संविदा कर्मचारी की मॉने तो वह पिछले काफी समय से 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन पर है ,इसके बाद भी सरकार अनदेखा कर रही है ,इस दौरान चेतावनी दी जल्द ही समस्या का हल नही निकला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा
About Author
Post Views: 413