फिरोजाबाद। आसफाबाद चैराहे से लेकर राजा ताल मौनी बाबा चैराहे तक स्पीटब्रेकर, यात्री प्रतीक्षालय व सर्वजानिक शुलभ शौचालय बनाये जाने को लेकर सूचना अधिकार प्रकोष्ठ टास्क फोर्स के प्रदेश महासचिव ने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
रामनिवास यादव ने शहर के व्यस्ततम चैरहों रसूलपुर तिराहा, जाटवपुरी चैराहा, नगला बरी, सुभाष तिराहा, सुहाग नगर, नगला भाऊ, मीरा चैराहा, राजा का ताल, मौनी बाबा चैराहा आदि चैराहों पर स्पीट ब्रेकर, यात्री प्रतीक्षालय, एवं सर्वजनिक सुलभ शौलाय बनाये जाने की मांग को लेकर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन देने वालों में अजय यादव, आलोक कुमार, अनिल यादव, प्रशांत यादव आदि रहे।
About Author
Post Views: 221