फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने सरकार द्वारा त्योहारों के मद्देनजर बाजारों में जाने की बजाय ऑनलाइन खरीदारी करने के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए इसको वापस लिए जाने की मांग की है।
घनश्याम गुप्ता ने कहा खुदरा व्यापारी ही देश की अर्थव्यवस्था को चला रहा है और सरकार द्वारा इस प्रकार का ब्यान आया कि त्योहारों में यात्रा से बचे,ं भीड़भाड़ से बचें और ऑनलाइन खरीदारी करे। यह कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस बयान की पूरजोर खिलाफत करता है। अगर सरकार को सिर्फ ऑनलाइन ही बिक्री करानी है तो व्यापारी अपनी दुकानों पर ताले बंद करने के लिए मजबूर होगा।
जिला कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में पदाधिकारियों ने बताया कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के खुदरा व्यापार में किए जा रहे नियमों के उल्लंघन पर उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के प्रतिनिधियों ने कड़ा एतराज जताया है। भारत सरकार से मांग है कि नियामक आयोग के जरिए इन कंपनियों पर लगाम कसी जाए। ताकि खुदरा व्यापारी जिंदा रह सके। जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने आम जनता से राष्ट्रहित में बाजारों में जाकर दुकानों से खरीदारी करने की अपील की है। किसी भी विपरीत आपदा में देश के काम यही खुदरा व्यापारी आता है। अमेजॉन, फ्लिपकार्ड और स्नैपडील जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां नहीं आती। संगठन के महानगर अध्यक्ष भारतेन्द्र अग्रवाल, जिला महामंत्री अनुपम गुप्ता, अनिल कुमार, जिला मंत्री श्रीचंद्र प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव उर्फ संजू, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, मनीष अग्रवाल, राजीव यादव, भोला, राजेश झा, जितेंद्र कुमार, श्रीकृष्ण वर्मा, डॉक्टर जीएस लहरी, मनोज गुप्ता, पवन अग्रवाल, राजीव गुप्ता, संतोष वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media