आज जिला कांग्रेस कमेटी फिरोजाबाद द्वारा घर संसार बाईपास रोड स्थित कार्यालय पर एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि 1 नवंबर 2021 से पूरे जिले में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।इसमें जिला कमेटी के सभी लोग, ब्लॉक कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, और ग्राम सभा कमेटी के पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ जिले में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिले की 564 ग्राम पंचायतों में सदस्य बनाए जाएंगे आगे

संदीप तिवारी ने बताया कि जिस तरह जनपद के एक विधायक कांग्रेस पार्टी के सांसद माननीय श्री राजबब्बर जी द्वारा जो कार्य स्वीकृत किए गए उन्हें अपना बताकर श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं यह बहुत ही निंदनीय कार्य है विधायक जी को यह शोभा नहीं देता है कि दूसरे के द्वारा किए गए कार्यों को अपना बताकर फीता काट रहे हैं।जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने आगे बताया नगर निगम फिरोजाबाद द्वारा सड़क बनाने का जो कार्य किया जा रहा है वह सिर्फ खानापूर्ति है क्योंकि बनी हुई सड़कों पर सिर्फ थेगरे लगाए जा रहा हैं नई सड़क कोई भी नहीं बनाई जा रही है और पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी कि जनता के पैसों का दुरुपयोग हो अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार का विरोध करेगी और आंदोलन करेगी।प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी, जिला प्रवक्ता मनोज भटेले , जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला उपाध्यक्ष विपिन धारिया, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, ब्लॉक अध्यक्ष एका संतोष लोधी, ब्लॉक अध्यक्ष हाथवंत चोब सिंह वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र सिंह जुरैल,रामकुमार रावत,सलमान,विपिन चौहान आदि लोग उपस्थित थे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh