फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में मखबिर की सूचना पर हारजीत की बाजी लगा रहे 11 जुआरियों को मीरखलील के प्लाट के समीप से दबोच लिया। जिसके पास से हजारों की नगदी तांस के पत्ते भी बरामद किये।
थाना शिकोहाबाद पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर मीर खलील के प्लाट के समीप से छापामार कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 11 जुआरियों/सटोरियों को दबोच लिया। जिनके पास से 12 हजार 10 रूपये की नगदी। कार्बन, खाली कागज पेन पैंसिल बरामद किये। पकडे गये सटोरियों में राजू उर्फ रफी उल्ला खाॅ पुत्र हबीबुल्लाह निवासी रहटगली बडा बाजार शिकोहाबाद, टीटू पुत्र भूरेलाल निवासी मौहल्ला खेडा, चन्द्रपाल पुत्र तुलाराम, भूरे लाल पुत्र मोतीलाल, इमरान पुत्र अब्दुल हफीत निवासी मीर खलील, इमरान पुत्र मो. इरफान, संजय पुत्र भटरू एटा चैराह, बंटी पुत्र जान मोहम्मद मीरखलील, विमल कुमार पुत्र रामनाथ, नफीस पुत्र मो. सददीक, बबलू उर्फ अनीस पुत्र मौ. सद्दीक निवासी मीरखलील खेडा शिकोहाबाद बताये गये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh