फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान दो लुटेरों को लूट के सामान सहित दबोच लिया। जिनके खिलाफ थाने में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
थाना मक्खनपुर पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान नया बाइपास साॅती पुल के नीचे से मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को बाइक सहित दबोच लिया। पूछताक्ष पर लुटेरों ने अपने नाम प्रदीप यादव उर्फ दूधिया पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी बाजिदपुर कुतुकपुर थाना लाइनपार, जयप्रकाश उर्फ जेपी पुत्र अरविन्द यादव निवासी रूपसपुर गुदाऊ थाना लाइनपार बताये गये है। जिनके पास से पुलिस ने लूट में प्रयोग की गयी बाइक, दो तमंचा 315 बोर कारतूस लूट की 28 हजार की नगदी, एक लूट की गयी बाइक भी बरामद की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष महेश सिंह, उ. नि. मोमराज सिंह, उ.नि. जयसिंह, का. हरवीरसिंह, सुनील कुमार, का. सागर तोमर, है.का.सहदेव सिंह आदि लोग थे। पुलिस ने बताया कि एक अभियुक्त बृजेश यादव उर्फ बिट्टू, पुत्र रूमालसिंह निवासी बालकराम की ठार गुदाऊ थाना लाइनपार भागने में सफल रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh