WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक से 30 नवम्बर तक व्यापक स्तर पर विशेष पुनरीक्षण अभियान चलेगा। अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 के आधार पर पुनरीक्षण अभियान में छूटे हुए मतदाता अपना बढवा सकते है। माह नवम्बर की विशेष अभियान तिथियां 7, 13, 21 व 28 नवम्बर को निर्धारित की गयीं है। जिसमें क्षेत्र के मतदान केंद्रोें पर बीएलओ सहित तैनात किए गए सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहकर निर्धारित फॉर्म-6, फॉर्म-7, फॉर्म-8, फॉर्म-8क प्राप्त करेंगे। पुनरीक्षण कार्यक्रम में सभी मा. प्राप्त राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेबिल एजेन्ट को भी नियुक्त करंें।
उक्त उद्गार जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित सभी मा. प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण अभियान की बैठक की अध्यक्षता कर रहे एडीएम वि.ध्रा., उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने दिए। बैठक के दौरान उन्होने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन से पूर्व निर्वाचक नामावलियों को पूर्ण रूप से शुद्ध करने के उददेश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्दंेशानुसार एक जनवरी 2022 के आधार पर जनपद की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र टूण्डला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एक से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर व्यापक स्तर पर संचालित किया जाएगा। जिसमें बूथ लेबिल अधिकारी घर-घर सत्यापन का कार्य करेंगे। उन्होने बताया कि प्रत्येक मतदेय स्थल, बूथ पर तैनात किए गए पदाभिहीत अधिकारियों द्वारा प्रातः 10 बजे से चार बजे तक फार्म प्राप्त किए जाएगंे। उन्होने बताया कि 1 जनवरी 2022 के आधार पर छूटे हुए लोग अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने एवं नाम अपमार्जन कराने, संशोधन कराने तथा उसी विधानसभा क्षेत्र में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नाम स्थानान्तरण कराने हेतु आवेदन कर सकते है। जिसमें फॉर्म-6 नाम सम्मिलित कराने के लिए आवेदन, फार्म-7 मतदाता सूची में नाम हटाने के लिए आवेदन, फार्म-8 नाम, जन्म, तिथि, आयु, पता आदि संशोधन के लिए आवेदन व फॉर्म-8क एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान को स्थानान्तरित करने के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएगंे। बैठक के दौरान उन्होने उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वह सभी बूथ लेबिल एजेन्टों की नियुक्ति जल्द कराकर उन्हे सूची प्राप्त करा दें। जिससे पुनरीक्षण अभियान में राजनैतिक दलों के एजेन्टों का भी सहयोग लिया जा सके और कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने से छूटने न पाएंे। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलांे के प्रतिनिधिगण सहित निर्वाचन कार्यालय के पटल सहायक उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media