फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के तहत मंगलवार को सीबी मार्केट स्थित मारूति गैस सर्विस पर निःशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हा वितरण किया गया। जिसमें 141 मुस्लिम बहिनों ने योजना का लाभ उठाया।
मंगलवार को मारूति गैस सर्विस पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के अंतर्गत सबका साथ सबका विकास का नारा बुलंद करते हुए 141 मुस्लिम बहनों को वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला महामंत्री भगवानदास शंखवार, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो देवेश भारद्वाज, महामंत्री निकुंज शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी करुणानिधि गर्ग द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हों का वितरण किया। मीडिया प्रभारी करूणानिधि गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना उज्जवला के अंतर्गत लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा हर वर्ग के लिये तमाम योजनाये चलायी जा रही है। जिसका लाभ जनता को सीधे तौर पर मिल रहा है। कार्यक्रम के समय निःशुल्क गैस कनेक्शन मिलते ही लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आएं। इस दौरान हृदयराम सक्सेना, सनी शर्मा, आचार्य भास्कर शर्मा, लाभार्थियों में नगीना, नोसरा, बबली, आमनी बेगम, सहाना बेगम, रवीना, रुकैया, शबनम, आसमा, जाहिदा, बेगम, सायरा, मुमताज आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh