फिरोजाबाद। अग्रोह विकास समिति एवं भारत विकास समिति के तत्वाधान में वृंदावन से पधारे प्रसिद्व कथावाचक डा. संजय कृष्ण सलिल के श्रीमुख से गेें 25 से 31 अक्टूबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके मुख्य यजमान सुधीर अग्रवाल होंगे।
कथावाचक डा. संजय कृष्ण सलिल ने मीडिया से रूबरू होकर बताया कि 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक गर्ग होटल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसमें 27 अक्टूबर का दोपहर तीन बजे से सती चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 28 को श्रीराम जन्म, श्रीकृष्ण जन्मलीला, 29 को गोवर्धन पूजा, 30 को रूक्कमणी मंगल एवं 31 अक्टूबर को सुदामा चरित्र एवं सात दिवसीय कथा का समापन होगा। वहीं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा विकलांगों की सहायत हेतु 27 अक्टूबर से गर्ग होटल में शिविर आयोजित किया जा रहा है। वार्ता के दौरान किशन बिहारी गर्ग, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, पवन मित्तल, अनुग्रह गोपाल, सुधीर अग्रवाल, प्रदीप गर्ग लल्ला आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh