फिरोजाबाद। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक चंद्रवार गेट कार्यालय पर आयोजित हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने फूड लाइसेंस के अव्यावहारिक नियम व्यापारी विरोधी प्रावधान को तत्तकाल परिवर्तन एवं सुधार की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि किसी का फूड लाइसेंस 25 दिसम्बर को एक्सपायर हो रहा है तो उसको नवम्बर से पहले रिन्यूअल कराना ही होगा। अगर व्यापारी 25 दिसम्बर के बाद भी रिन्यूअल नहीं करा पता है तो उसका लाइसेंस स्वतः ही कैंसिल हो जायेगा। जिला महामंत्री अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में संगठन की ओर से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर सुधार की मांग की गई है। महानगर अध्यक्ष भारतेंद्र अग्रवाल राजू ने फूड लाइसेंस को भी ड्रग लाइसेंस की तरह करने की मांग की हैै। बैठक में डा. जीएस लहरी, अनुपम गुप्ता, श्रीचंद्र प्रजापति, संजय यादव, नदीम कुरैशी, मनोज जैन, अजीम मिर्जा, खूबीलाल वर्मा, राजीव यादव भोला, सोनू कुमार, धीरज गांधी, आशीष गुप्ता, राजेश वर्मा,,जाकिर फारूकी, संतोष वर्मा, गंगा प्रसाद, पप्पे वर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh