फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय दबरई पर पूर्व सांसद अक्षय यादव का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें सपा नेताओ ने केक काटकर पूर्व सांसद की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान जनपद में उनके द्वारा कराये गये विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।
सोमवार को दबरई स्थित जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए। जहां सपा नेताओ ने पूर्व सांसद अक्षय यादव का केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान सपा नेताओ ने कहा कि पूर्व सांसद अक्षय यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान शहर की कई समस्याओ का समाधान कराया। जेड़ाझाल परियोजना से शहरवासियों को मीठा पानी दिलाने का काम किया गया। मेडीकल कॉलेज की स्थापना करायी गई। पूर्व सांसद द्वारा ऐसे कई कार्य कराये गये जिसका लोग आज लाभ उठा रहे है। जिला महासचिव प्रदीप यादव झब्बू एवं जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह प्रधान ने केक काट खिलाया। इस दौरान राकेश बाबू, संजय यादव, वीरी सिंह प्रधान, संजय गोरख, योगेश गर्ग, अनीता राजपूत, इंद्रवती यादव, देवेंद्र गुर्जर, जगमोहन यादव, श्याम पाल सिंह, कप्तान सिंह यादव, इंद्रजीत वर्मा, अजय यादव, अश्वनी यादव, चरन सिंह, शम्मी, संजय मलिक, गुड्डू यादव, पंकज यादव, लोकेश यादव, दीपू, सिंहराज यादव, जाकिर हुसैन, सुरजीत, अखलेश, राममोहन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh