फिरोजाबाद। पीस पार्टी की एक बैठक नदीम कुरैशी के कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें प्रदेशाध्यक्ष संजय गुर्जर के निर्देश पर डा. जहांगीर अल्वी ने नदीम कुरैशी को फिरोजाबाद का जिलाध्यक्ष बनाया। इस दौरान जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।
कार्यकारिणी में दिलशाद खान को नगर अध्यक्ष, परवेज खान को जिला मीडिया प्रभारी, रहीस अब्बासी को जिला प्रचार मंत्री, नईम एवं साहिल खान को जिला उपाध्यक्ष, जीशान, मोहसिन, शहनबाज को जिला कार्यकारिणी सदस्य की कमान सौंपी गई। वहीं आसिफ खान को विधानसभा प्रभारी, इमरान मैनेजर को युवा जिला अध्यक्ष, इकबाल सिद्दीकी को युवा जिला उपाध्यक्ष, माजिद को नगर उपाध्यक्ष, यजदान को नगर सचिव, फईम को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही वार्ड अध्यक्ष की भी घोषणा की गई। बैठक में विधानसभा प्रत्याशी अवधेश सिंह जादौन, वसीम उद्दीन अंसारी, डा. जहांगीर अल्वी आगरा मीडिया प्रभारी, मुवीन शाह, गिर्राज सिंह तौमर, इकबाल अंसारी, भूरा भाई, जहीर कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, वसीम कुरैशी, मु. साहिल कुरैशी, शाहरूख, हाफिज अनस, सद्दाम, दानिश अंसारी, विजय राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh