औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के एसपी आवास स्थित कांशीराम कॉलोनी में रविवार की देर रात अचानक आग लग गई। आग बुझाने में गृह स्वामी पूरी तरह से झुलस गया। जबकि कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तथा घायल को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार किया गया।

एसपी आवास के ब्लॉक संख्या 35 में मुकेश कुमार अपने परिवार के साथ रहता है। वह मेहनत मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की देर रात दवा खाने के लिए उसकी मां गैस पर पानी गरम करने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान किसी तरह से सिलेंडर ने आग पकड़ ली। आग की लपटें उठती देख मुकेश तुरंत रसोई में पहुंचा और उसने मां को हटाते हुए आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग विकराल रूप ले चुकी थी और उसने रसोई व कमरे के अंदर रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया। शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जबकि आग लगने से कमरे के अंदर रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। मुकेश ने बताया आग बुझाते बुझाते वह भी काफी झुलस गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए घायल मुकेश को संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh