प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी मेडिकल कॉलेज का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्धार्थ नगर से वर्चुअल लोकार्पण किया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के अलावा कैबिनेट मंत्री मोती सिंह सांसद संगम लाल गुप्ता विनोद सोनकर विधायक धीरज ओझा समेत तमाम जनप्रतिनिधियो मैं जनपद वासियों के लिए या बड़ी सौगात बताइए और उन्हें बधाई दी इस दौरान प्रतापगढ़ के जिला अधिकारी के अलावा कमिश्नर समेत मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी मौजूद रहे और पूरे कार्यक्रम को लाइव टेलीकास्ट करके दिखाया गया।

बता दें कि यह मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ के पूरे केशवराय में बनाया गया है, जहां इसी वर्ष से कक्षाएं शुरू होगी इसके साथ साथ पुरानी जिला अस्पताल की बिल्डिंग में ओपीडी चालू कर दी जाएगी इस दौरान प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने जनपद वासियों को बधाई देते हुए इसे बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि जनपद वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला है जिसकी बदौलत आज स्वास्थ्य शिक्षा समेत सभी क्षेत्रों में सिर्फ और सिर्फ विकास दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि अप प्रतापगढ़ जनपद वासियों को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा उन्हें प्रतापगढ़ से ही अच्छा उपचार मिल जाएगा साथ ही साथ मेडिकल कॉलेज के छात्र और छात्राओं के भी भविष्य को लेकर सरकार की गंभीरता को बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कुल 9 मेडिकल कॉलेज का जिस तरीके से प्रधानमंत्री मोदी ने लोकार्पण किया है इससे आने वाले समय में शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा वहीं प्रयागराज के कमिश्नर ने भी जनपद वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सुखद क्षण है जिसके वह सभी गवाह बन रहे हैं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh