फिरोजाबाद। आँल इंडिया धनगर महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक मनीष असीजा से मिला और मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें धनगर प्रमाण पत्र अतिशीघ्र जारी किये जाने की मांग की है।
रविवार को आँल इंडिया धनगर महासंघ प्रतिनिधि मंडल ने सदर विधायक को सौंपे ज्ञापन में कहा है जनपद में निवासरत धनगर जाति के व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा धनगर प्रमाण पत्र को निर्गत कराने एवं दिनांक 24 जनवरी 2019 के स्पष्टीकरण आदेश में निहित प्रावधान के अनुसार गडरिया जाति में वर्गीकरण धनगर एवं नीखर उपजातियो का स्थलीय सत्यापन कर जिलाधिकारी फीरोजाबाद को आदेशित कर धनगर समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र अतिशीघ्र निर्गत कराने हेतु आदेशित करे। जनपद की विभिन्न तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं लेखपाल धनगर जाति के व्यक्तियों के अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्रों के आवेदनों को उत्तर प्रदेश शासन के उक्त स्पष्टीकरण के अनुसार जाँच नहीं करते है और बिना स्थलीय पूछताछ, जाँच पड़ताल किये गलत रिपोर्ट लगा कर आख्या प्रस्तुत कर देते है। जिससे धनगर जाति के लोग अपने सवेंधानिक अधिकार से वंचित हो रहे है। समस्त धनगर समाज के लोगो में आक्रोश व्याप्त हैं। प्रशासन के साथ-साथ सरकार की भी मंशा धनगर प्रमाण पत्र को लेकर स्पष्ट नहीं है की है। आगामी उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में समूचा धनगर समाज उसी पार्टी को वोट करेगा जो धनगर प्रमाण पत्र निर्गत कराने का कार्य करेगा। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष फौरन सिंह धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, कोषाध्यक्ष एड ब्रजेश कुमार धनगर, केपी सिंह धनगर, कैलाश चंद्र धनगर, दिनेश चंद्र धनगर, एड राहुल धनगर, जिला सचिव राहुल धनगर बोहरे, संगठन सचिव मौसम धनगर, फिरोजाबाद ब्लाक अध्यक्ष चंद्रवीर धनगर, नारखी ब्लाक सचिव निवास धनगर, ओमबाबू धनगर, केशव धनगर, पवन धनगर, सुनील धनगर, बोबी धनगर, जयप्रकाश धनगर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार