फिरोजाबाद। कांच उद्योग क्रांतिकारी मजदूर संघ की बैठक रविवार को रज्जोदेवी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक में सीटू के प्रांतीय नेता भूरी सिंह यादव ने कहा कि चूड़ी उद्योग में साप्ताहिक बंदी के दिन भी कुछ कारखानों में जबरन श्रमिकों को बुलाकर यह धमकी दे रहे कि अगर आप लोग रविवार को काम नहीं आएंगे अगले दिन आपको कारखाने की गेट में नहीं घूसने दिया जाएगा। जबकि जिला प्रशासन श्रम विभाग एवं दी ग्लास इंडस्ट्रियल सिंडीकेट के पदाधिकारियों की बैठक में तय किया गया कि साप्ताहिक बंदी पूर्णतया बंद रहेगी। फिर भी कुछ सेवा आयोजकों ने अपने कारखानों में श्रम कानूनों की पूर्णतया अवहेलना की है तथा जबरन 9 घंटे तक कार्य चलाया है। उन्होंने बताया कि मैं सर्च श्री बांके बिहारी ग्लास वक््स, मनोहर लाल ग्लास वक्र्स स्टेशन रोड आदि ने अपने कारखानों में साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन कर नौ घंटे कार्य चलाया है। जिसकी शिकायतें जिला प्रशासन श्रम विभाग में संगठन द्वारा लिखित में की जाएगी। जिससे आगे भी साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक का संचालन रामकिशन तारकस ने किया। बैठक में रामकिशन यादव, नवल सिंह एड. सलीमुद्दीन, ताहिर खान, पप्पू अब्बासी, शैलेश कुमार चक, नेमीचंद प्रजापति, गोपाल आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार