फिरोजाबाद। थाना क्षेत्र नारखी में शराब की दुकान की दीवाल को काट चोरों ने चोरी कर ली। रविवार की सुबह लोगों ने दुकान की ईंटों को निकला देख पुलिस को जानकारी दी।
थाना नारखी की चैकी कोटला के ग्राम लौकरिया में देशी शराब की दुकान है। शनिवार की देर रात चोरों ने इसकी ईंटों को पीछे के हिस्से से निकाला और चोरी कर ले गए। ठेका मालिक गीता देवी पत्नी राजवीर का कहना है कि चोर दुकान से लाखों रुपये की शराब और 2000 रुपये की नकदी लेकर चले गए। थाना पुलिस मामले की जांच कर ही है।
About Author
Post Views: 269