फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद में 50 वर्षीय किसान की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक के शव को सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी 50 वर्षीय नेपाल सिंह पुत्र अंगद सिंह अपने खेत पर चारा काटने गया था। उसी दौरान उसकी मौत हो गई किसान की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। उन्हीं में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। परिजनों ने बताया कि संभवत नेपाल सिंह की मौत सर्पदंश से हुई है। वास्तविक जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार