फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना टूण्डला क्षेत्र टोल प्लाजा के समीप रात्रि में सड़क किनारे खड़े युवक को अज्ञात वाहन चालक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहंुचे परिजनों ने बताया कि मृतक थाना दक्षिण क्षेत्र मालवीय नगर में रहता था। जो कि टूण्डला टोल प्लाजा के समीप एक फार्म हाउस में केंचुआ खाद बनाने का परिवार सहित काम करता था, मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। वहीं दूसरी घटना में थाना सिरसागंज क्षेत्र मालापुर के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं पति घायल हो गया। वहीं पुलिस ने बताया कि मध्यप्रदेश के भिंड वाटर वक्र्स निवासी प्रकाश चंद्र अपनी पत्नी 58 वर्षीय अनिता जैन के साथ बाइक द्वारा बेटे के घर शिकोहाबंाद खेड़ा मोहल्ला में आ रहा था। उसी दौरान मालापुर के समीप अज्ञात वाहन चालक के रौंदने से पत्नी की मौत हो गई, पति घायल हो गया। पत्नी के शव को इलाका पुलिस पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार