फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा 15 वें वित्त की धनराशि शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। जिसका शुक्रवार को महापौर नूतन राठौर चार वार्डो में लगभग 48 लाख के सीसी व हाॅट मिक्स सड़क एवं इंटरलाॅकिग निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
शुक्रवार को महापौर ने सबसे पहले वार्ड नं. 26 के मौहल्ला तिलक नगर में क्षेत्रिय पार्षद पूनम शर्मा के संग पांच लाख 70 हजार रूपए के सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 51 की पार्षद विनीता अग्रवाल के संग घंटाघर से लेकर अग्रवाल धर्मशाला तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 19 लाख 36 हजार रूपए की धनराशि से कराया जायेगा। वहीं वार्ड नं. 4 व 31 में एमजी रोड गुरूदारे से लेकर बौद्व बिहार तिकोनिया तक लगभग 23 लाख 26 हजार रूपए की लागत से नाली मरम्मत व कलई स्ट्रिप के साथ इंटरलाॅकिग एवं हाॅटमिक्स सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। महापौर ने बताया कि आज लगभग 48 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया गया। साथ ही उक्त ठेकेदारों को तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए। अगर निर्माण कार्य में कमी मिलने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पार्षदगण राखी गुप्ता, विमला जादौन, हरीओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विद्याराम शंखवार, सतेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, मोहित अग्रवाल, सुनील मिश्रा, गेंदा लाल राठौर, मनोज ताऊ, कृष्णमुरारी अग्रवाल, हरी सिंह, अवर अभियन्ता विभारे कुमार तथा कार्यकर्तागण प्राचीर गुप्ता, सुभाष चंद्र, ज्ञानचन्द्र शंखवार, मोनू शंखवार, राजकुमार शंखवार, सुनील राठौर, ग्रीश राठौर, अंकित चक, राजकुमार राठौर, अभिषेक राठौर, आकाश गुप्ता, पप्पू बंसल, हरी बाबू बंसल, सार्थक, अमन, कैलाश चंद्र यादव, शांती प्रसाद, नितिन वर्मा एवं स्थानीय नागरिक आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार