फिरोजाबाद। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान की अध्यक्षा माला रस्तोगी के सौजन्य से इण्टर काॅलेज की कक्षा 4 व 5 की छात्राओं को टेबलेट वितरित किये गये। टेबलेट पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ने दीप प्रज्जवल कर किया। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बच्चों की डिजीटल शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे है। इसी का ध्यान में रखते हुए संस्थान की अध्यक्षा द्वारा आज छात्राओं को टेबलेट दिए गए है। साथ ही कहा कि हमेशा बच्चों को अपने भविष्य के लिये सदैव एक लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिये। सदैव उसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुये आगे बढना चाहिये। सचिव संदीप गोयल ने कहा कि हम सभी के प्रेरणाश्रोत एस.के. अग्रवाल को हम सबको सदैव दिलों में रखकर उनके बताये हुये मार्ग पर सदैव चलना चाहिये। डा. विनीता गुप्ता प्राचार्या ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिये दाऊदयाल परिवार सदैव प्रयत्नरत रहा है। वर्तमान तकनीकि दौर में भी उनकी बेहतर पढाई के लिये अनेकों प्रयोग टेबलेट वितरण कर किये जाते रहें है। आगे भी किये जाते रहेंगे। इस दौरान प्रधानाचार्या अंजुमा रियाज, प्रबंधक मयंक शर्मा, अध्यक्ष विजय शर्मा, निदेशक पंकज कुमार मिश्र, अमित अग्रवाल, शब्बीर उमर, रोजी फहीम, मुस्कान गुप्ता, दीक्षा शर्मा, दिव्या पचैरी, रकीबा खान, हिमानी यादव, पूजा वघेल, नेहा वाष्णेय, आयूषी पूण्डीर रही। कार्यक्रम में मंच का संचालन निहारिका कुलश्रेष्ठ ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार