महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय (पी जी)
कॉलेज,फिरोजाबाद में हिन्दी विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव व मिशन शक्ति का कार्यक्रम संयुक्त रुप से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ संध्या द्विवेदी रही।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ निर्मला यादव के स्वागत से किया गया।

आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर संचालिका निशा द्वारा विचार प्रस्तुत किया गया एवं बच्चों द्वारा महापुरुषों की (गांधीजी, चंद्रशेखर आजाद ,सुभाष चंद्र बोस ,सरोजनी नायडू, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की झलकियां प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका विषय रहा “आजादी का अमृत महोत्सव ।रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ।मुख्य अतिथि द्वारा सरल एवं सारगर्भित शब्दों में इस कार्यक्रम के संदर्भ में विचार प्रस्तुत किया गया । प्राचार्या महोदया द्वारा भी बच्चों को वक्तव्य के माध्यम से जागरूक किया गया एवं प्रेरणा प्रदान की। इस के अमृत महोत्सव के सम्मान में राष्ट्रगान गाया गया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार