फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला के टोल प्लाजा के समीप तेज रफ्तार DCM वाहन ने सर्विस रोड पर खड़े ब्यक्ति को मारी टक्कर ,जिसमे ब्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत ,मोके पर् पहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी

तेज रफ्तार वाहन ने एक जिंदगी को मौत के आगोश में पहुचा ,पूरा मामला है थानां टूंडला के NH2 टोल प्लाजा के समीप का ,जहा गुरुबार की रात बेकाबू DCM वाहन मुकेश नामक ब्यक्ति को कुचल दिया ,जिसमे मुकेश की मोके पर दर्दनाक मौत हो गयी ,बताया जाता है मुकेश नामक ब्यक्ति JBB नामक फार्म हाउस में जैविक खाद बनाने का कार्य करता है ,जो बाइक से फ़िरोज़ाबाद मालवीय नगर आने के लिये बाइक लेकर सर्विस रोड पर खड़ा था ,इसी दौरान फ़िरोज़ाबाद की तरह से आ रहे अनित्रित वाहन ने टक्कर मार दी ,मोके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये जिला पोस्टमार्टम भिजवा दिया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार