गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे नगला अनूप निवासी 8 लोगो की सड़क हादसे में हुई मौत व एक बच्ची की हालत गंभीर।

गौरतलब है कि बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि फ़िरोज़ाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नगला अनूप निवासी शिव कुमार पुत्र गिरीश चंद शर्मा का पूरा परिवार जिसमें 9 लोग 20 अक्टूबर को गोगामेडी राजस्थान में दर्शन करने गए थे। शुक्रवार को पूरा परिवार कार से बापस अपने घर लौट रहा था। तभी बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा में दो ट्रकों के बीच कार आ गई। जिससे कार में सवारआठ लोगों की जान चली गई। वही एक बच्ची को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया था। बताया गया है कि हादसे में मारे गए सभी लोग जो राजस्थान में गोगा मेड़ी के दर्शन कर लौट रहे थे। वही बताया जाता है कि एक बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया गया कि कार में नौ लोग सवार थे। जिनमें आठ की मौके पर मौत हो गई और एक बच्ची की जान बच गई। मृतकों में चार पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार