फिरोजाबाद। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत जिला जज संजीव फौजदार एवं नोडल अधिकारी आजाद सिंह एवं सचिव मीनाक्षी सिन्हा के निर्देशानुसार गुरूवार को विकास खंड फिरोजाबाद के ग्राम डेरा बंजारा के प्राथमिक विद्यालय में विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की तथा कानूनी जानकारी दी गई। इस दौरान पीएलवी पंकज कुमार, मनोज गोस्वामी ने डोर टू डोर ग्राम वासियों को पर्चे वितरित कर विधिक सहायता योजनाओं एवं आगामी लोक अदालत की भी जानकारी दी। शिविर में प्रधान आंगनवाड़ी, प्राचार्या सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
About Author
Post Views: 389