फिरोजाबाद। तीन दिन पूर्व घर से गायब बालक का शव पास की ही पोखर में पड़ा मिला। सूचना पर पहंुची इलाका पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव पूनू निवासी बृजेश उर्फ छोटू का तीन वर्षीय पुत्र अंशु विगत 18 अक्टूबर 2021 की सांय के समय अचानक घर से खेलते समय गायब हो गया। परिजनों के बालक को काफी खोजा कहीं पता न चलने पर परिजनों ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। थाने में गुमशुदी दर्ज होने के बाद बालक की तलाश की जा रही थी। आज सुबह घर के समीप पोखर में बच्चे का शव लोगों को तैरता दिखायी दिया। जिसको देख मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। परिजन भी मौके पर पहंुच कर रूधन करने लगे, घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहंुची इलाका पुलिस ने बालक के शव को पोखर से बाहर निकलते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस घटना की जाॅच पड़ताल कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh