फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा भगवान महर्षि वाल्मीकि जयंती पखवाड़ा के अंतर्गत जिला कार्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मोदी और योगी सरकार की नीतियों का जमकर बखान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय रेल परामर्श दात्री एवं सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र रत्न ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है इसलिए मुमकिन है कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए दर्जनों योजनाएं लाकर समाज का चैमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, स्वच्छ शौचालय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, श्रमिक कार्ड की विस्तारपूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि यही योजनाएं अनुसूचित समाज के चैमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे है।ं उन्होंने कहा कि बाबा साहब की जन्मस्थली, कर्म स्थली, दीक्षा स्थली, निर्वाण स्थली का विकास करके स्मारक बनाने का काम प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने किया है। साथ ही कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के मॉडल पर काम कर रही है और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है। इस मौके भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य, मेयर नूतन राठौर, विधायक डॉ मुकेश वर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा राकेश शंखवार, आशु चक, भगवानदास शंखवार, रामखिलाड़ी बाल्मीकि, कोमल बाल्मीकि, जगन सेठ, कमलेश कल्याणी, रामतीर्थ चक, हरी बाबू दिवाकर, मनोज शंखवार, जयकिशन शंखवार, शिवकुमार शंखवार, विद्याराम शंखवार, केशव देव शंखवार महेश कठेरिया, इंद्रेश चक, अजब सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुसूचित मोर्चा महानगर अध्यक्ष राम बहादुर शंखवार एवं संचालन भगवानदास शंखवार ने किया।

About Author

Join us Our Social Media