लखनऊ। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत सपा ने रसोई गैस के बढते दाम को राजनैतिक मुद्दा बनाएगी, समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता सप्ताह में चार दिन महिलाओं से उनके घर पर संवाद करेगी,इस दौरान बढ़ते दामों को लेकर महिलाओं की नाराजगी से मुददे को धार देने की तैयारी है,जिला संगठन की महिला सभा ने घर-घर महिलाओं से संवाद की शुरुआत भी कर दी है।

.सपा अपनी चुनावी रणनीति के तहत आधी आबादी को साधने के लिए अपनी महिला ब्रिगेड को मजबूत कर रही है,पूर्व सांसद डिंपल यादव ने भी महिला कार्यकर्ताओं से संपर्क तेज कर दिया है। जबकि महिला कार्यकर्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान की शुरुआत भी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ महिला मतदाताओं तक पहुंच बनाकर महंगाई के मुद्दे को भुनाने का प्रयास भी तेजी पकड़ने लगा है। सपा की जिला महिला सभा सोमवार को सरोजनीनगर, बुधवार को बख्शी का तालाब,मोहनलालगंज और रविवार को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में डेरा डालेगी। सपा की महिला कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाएगी और महिलाओं और गृहणियों से संवाद करेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh