फिरोजाबाद/21 अक्टूबर/

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन ले रहें अपात्रों को चिन्हित कर उनका कार्ड निरस्त कर उनके स्थान पर जरूरतमंद पात्र लाभार्थियों का समायोजन कर उनके राशन कार्ड बनाए जाए। जनपद में निरस्त चल रहीं 31 उचित दर की दुकानों का आवंटन शासन के निर्देशानुसार शीघ्रता से किया जाए। सभी पूर्ति निरीक्षक अपने क्षेत्रांतर्गत दुकानों का लगातार निरीक्षण करते रहें और दुकानें बंद पाए जाने पर उस दुकान स्वामी पर अनिवार्य रूप से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशन में गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अभिषेक कुमार सिंह ने दिए। बैठक के दौरान उन्होने जानकारी करने पर पाया कि जनपद में कुल 858 उचित दर दुकानों में से 11 निलम्बित व 31 दुकान निरस्त चल रही है, जिसको उन्होने गम्भीरता से लेते हुए जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि वह शीघ्रता से नियमानुसार सभी आवाश्यक कार्यवाही करते हुए जल्द दुकानों का आवंटन कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान जिलापूर्ति अधिकारी जाकिर हुसैन ने बताया कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को चिन्हित करने की कार्यवाही चल रहीं है और उनके स्थान पर पात्र लाभार्थियों का सत्यापन कर उनके राशन कार्ड बनाए जायेंगे। उन्होने बताया कि इसके लिए तहसील स्तर पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है जो पात्रता के आधार पर नवीन राशन कार्ड बनाने के लिए संस्तुति करेगी। उन्होने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत ई-पॉस मशीन के माध्यम से जनपद में सुचारू रूप से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। इसको और अधिक सुचिता पूर्ण ढंग से वितरण कराने के लिए जिलाधिकारी द्वारा पर्यवेक्षणीय अधिकारियों को लगाया गया है, जिनके पर्यवेक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाती है। उन्होने बताया कि अभी तक 7 उचित दर दुकानों पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है और इसी प्रकार से अनियमितता बरतने वाली उचित दर दुकानों से शासन के पक्ष में 149500 की प्रतिभूति जब्त की गयी है।
बैठक के दौरान जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि चालू माह अक्टूबर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का द्वितीय चक्र में खाद्यान्न वितरण 20 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सम्पन्न कराया जाएगा, जिसमें सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को 20 किलोग्रा0 गेहंू तथा 15 कि0ग्रा0 चावल और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 3 किलोग्रा0 गेहूं व 2 कि0ग्रा0 चावल का वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होने बताया कि गंेहू का वितरण 2 रू0 प्रति कि0ग्रा0 तथा चावल वितरण 3 रू0 प्रति कि0ग्रा0 होगा। खाद्यान्न का वितरण नोडल अधिकारियों की उपस्थिति मंे सुनिश्चित कराया जाएगा। राशन कार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा अनुमन्य रहेगी। वितरण का कार्य प्रातः 6 से बजे से रात्रि 9 बजे तक सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी सतीश कुमार सहित सभी पूर्ति निरीक्षक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media