फ़िरोज़ाबाद के थानां दक्षिण के नई आबादी फुलवाड़ी में बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर पड़ोसी ने सगे भाइयों को जमकर पीटा,जिसमे दोनों भाई लहूलुहान हुए है
गुरुबार की सुबह थानां दक्षिण के नई आबादी फुलबाड़ी क्षेत्र में ,बच्चो के झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया,जिसमे एक पक्ष के दो सगे भाई शिवराज ,विनय प्रताप घायल हुए है ,बताया जाता है पड़ोसी ओर शिवराज के बच्चो में झगड़ा हुआ था ,जिसको लेकर घर मे घुशकर मारपीट की है ,पीड़ित ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ में केश दर्ज करा दिया है ,दोनों घायलो को ऊपचार ओर मेडिकल के लिये फ़िरोज़ाबाद के सरकारी ट्रामा सेंटर लाया गया है
About Author
Post Views: 266