फ़िरोज़ाबाद के शिकोहाबाद में नगला किला स्थित आंबेडकर पार्क में गंदगी को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका में जड़ा ताला बैठे धरने पर

शिकोहाबाद नगर के हाईवे रोड स्थित नगला किला स्थित अंबेडकर पार्क और गौतम बुद्ध पार्क में गंदगी को लेकर भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह लल्लू के नेतृत्व में नगला किला से पैदल मार्च निकालकर नगरपालिका का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया नगर के हाइवे रोड नगला किला स्थित आंबेडकर पार्क और गौतम बुद्ध पार्क में काफी समय से गंदगी का आलम है जिसको लेकर भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष नगला किला से कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकालकर नगर पालिका पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका का गेट बंद कर ताला लगाकर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की इस दौरान नगर पालिका में अंदर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी बंद हो गये। उनका कहना था कि नगला किला में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने 30 जुलाई को जलभराव और गंदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था जिसका ईओ अवधेश कुमार ने 15 दिन का आश्वासन दिया था कि सफाई हो जायेगी लेकिन नहीं हुई उसके बाद 13 अक्टूबर को शासन और जिला प्रशासन को ट्वीट करके अवगत कराया था कि यदि 20 अक्टूबर तक जलभराव और गंदगी ठीक नहीं होती है तो 20 अक्टूबर को नगरपालिका में ताला जड़ दिया जायेगा। साफ सफाई नहीं हुई जिसको लेकर कार्यकर्ताओं के साथ नगला किला से पैदल मार्च करते हुए नगर पालिका का गेट बंद कर धरना प्रदर्शन किया उनकी मांग थी कि जबतक जिलाधिकारी या उच्चाधिकारी नहीं आ जाते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा सूचना मिलते ही तहसीलदार अवनीश कुमार मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस कार्य को ठीक कराया जायेगा इस मौके पर लवलेश कुमार, हरेन्द्र कुमार रामदुलारे निंसान्त मुकुल कुमार गिरीश चंद आदि लोग उपस्थित रहे

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh